School's annual day was celebrated with great pomp

एनडीआर एन विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। बच्चों के सांकृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई।
मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रीना सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती रीना सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा विद्यालय द्वारा संस्कार पूर्ण शिक्षा दी जाने वाली शिक्षा से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। बच्चे देश के भविष्य है बच्चों में शिक्षा के साथ ही नैतिकता का विकास करना विद्यालय की जिम्मेदारी है जिसे विद्यालय के अध्यापक निष्ठा के साथ पूर्ण कर रहे है।बच्चो द्वारा बेटी हमारीअनमोल,कव्वाली,देश प्रेम के गीत,हास्य व व्यंग्यात्मक नाटक से दर्शक लोट पोट हो गए। बच्चों द्वारा सोशलमीडिया के नुकसान से सतर्क करने का मंचन किया जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा। मुख़्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार, जिला पंचायत सदस्य रवि कुमार, राजीव कुमार ने आरिफा बानो, अलीना बानो, अभिनंदन सैनी,अरसे आलम,आदित्य पांडे,अभय प्रताप,रीता देवी,शशि,श्रेया आदि मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती बंदना से बालिकाओं द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेश सैनी ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *