पंचायत चुनाव वोटर रिवीजन लिस्ट, यूपी पंचायत चुनाव, मतदाता सूची यूपी, राज्य निर्वाचन आयोग यूपी, पंचायत चुनाव 2026, UP Panchayat Election Voter List, UP Voter Revision List, State Election Commission UP, Rural Election News,पंचायत चुनाव मतदाता सूची, यूपी वोटर लिस्ट निरीक्षण, निर्वाचन आयोग यूपी, UP Panchayat Election Process, Voter Revision List UP Image, Rural Election India,उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव खबर, यूपी वोटर लिस्ट अपडेट, पंचायत चुनाव मतदाता सूची समाचार, UP Panchayat Election Breaking News, State Election Commission UP Update, Rural Politics News UP,#PanchayatElection, #VoterRevisionList, #UPElections, #UPPolitics, #RuralElection, #StateElectionCommission, #NationalProposals, #उत्तरप्रदेश,

“पंचायत चुनाव वोटर रिवीजन लिस्ट उत्तर प्रदेश में जारी कर दी गई है। 24 से 30 दिसंबर तक मतदाता सूची का निरीक्षण होगा, जबकि 6 फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन संभव है। अप्रैल–मई में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं।”

लखनऊ।  पंचायत चुनाव वोटर रिवीजन लिस्ट उत्तर प्रदेश में जारी कर दी गई है, जिसके साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, अब मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अंतिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान मतदाता अपने नाम, पते और अन्य विवरणों की जांच कर सकेंगे। यदि किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति है, तो उसके लिए 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा सकता है। इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से अगले चरण में प्रवेश करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, अंतिम वोटर लिस्ट जारी होने के बाद केवल पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का इंतजार रहेगा। यही आयोग पंचायत चुनाव में सीटवार आरक्षण का फैसला करता है। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा संभव है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अप्रैल–मई 2026 के बीच पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। राज्य के लाखों मतदाता इस चुनाव के जरिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *