राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। शुक्रवार को जिले भर में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के दौरान हर सेंटर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस की तैनाती रही। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कई केंद्रों का दौरा कर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।
कुल पांच दिन होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए जिले भर में करीब 81 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। शुक्रवार को पहले दिन पहली पाली में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए देर रात से ही परीक्षार्थी राजधानी आना शुरू हो गए थे। दिन निकलने के साथ ही वह परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्थानी प्रशासन कई दिन से कवायद कर रहा था। सीसीटीवी की निगरानी में होने वाली परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। नकल विहीन परीक्षा के लिए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पहले लखनऊ विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद बाबू गंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा नकल विहीन, पूरी पारदर्शिता के साथ और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने नेशनल पीजी कॉलेज का भी दौरा किया। इसके अलावा राजकीय पॉलीटेक्निक और राजकीय महिला पॉलीटेक्निक का निरीक्षण कर सीसीटीवी के जरिए मानीटरिंग की। बताते चलें कि हर पाली में करीब 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।