राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी। रविवार को यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 15 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। दोनों पालियों में 9792 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3204 गैरहाजिर रहे।
केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगने लगा था। सघन चेकिंग के बाद उनको केंद्रों में प्रवेश दिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करती रहीं। पुलिस की खुफिया सेल सोशल मीडिया से लेकर तमाम गतिविधियों की निगरानी करती रहीं। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दोनो पालियों में परीक्षा केंद्र आदर्श जनता इंटर कालेज देवकली, धर्म सभा इंटर कॉलेज, युवराज दत्त कॉलेज, गुरुनानक इंटर कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने जरूरी निर्देश दिए। परीक्षार्थियों हेतु भौतिक सुविधाओं/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कैमरों को भी चेक किया।