राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शाहाबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने शिकायत दर्ज करने वाला रजिस्टर चेक किया। उसमें लिखे नंबरों के जरिए एसपी ने फरियादियों से संपर्क किया। उन्होंने पूछा कि क्या आपकी समस्या का निस्तारण हो गया है, अगर हुआ है तो आप संतुष्ट है। कुछ फरियादियों से बात करने के बाद फीड बैक सही मिला।
अपराधिक रजिस्टर चेक करते हुए कहा कि सभी गैंगस्टर की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को होनी चाहिए। अन्य सरकारी अभिलेख के साथ ही उन्होंने मालखाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ओके मिलने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं निरीक्षण से पहले वह कालागढ़ में बने मतदान केंद्रों को चेक करने गए थे। वहां पर प्रधान पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान होना है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।