राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ 

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का मामला उलझता जा रहा है. एनडीए और महागठबंधन दोनों जगहों पर आम सहमति बनती नहीं दिख रही है. महागठबंधन की गांठ लगातार खुलती दिख रही है. कांग्रेस के तेवर नरम नहीं हो रहे हैं. राहुल गांधी ने साफ शब्दों में यह संदेश लालू प्रसाद तक पहुंचा दिया है कि पार्टी बिहार में अपनी सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करनेवाली है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि पार्टी बिहार में कम से कम 60 सीटों पर लड़ने की तैयारी करे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक करीब 60 उम्‍मीदवारों के नामों की सूची पर मुहर लगा दी है.

बिहार में महागठबंधन की गांठ खुलती नजर आ रही है. राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कांग्रेस सीटों की कुर्बानी नहीं देगी. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर 25 और उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी गई है. कांग्रेस ने अब तक करीब 60 उम्‍मीदवारों के नाम फाइनल कर लिया है.

हम अपनी सीटों पर लड़ेंगे: राजेश राम

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सामाजिक समीकरण के अनुसार, हमारी जो भी सीटें थीं, उस पर स्थिति साफ हो गई है. हम कह सकते हैं कि जो हमारी सीटें हैं, उन सीटों पर सीईसी की मुहर लगी. राजेश राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी सीट का क्‍वालिटी और क्‍वांटिटी एनालिसिस किया है.” कितनी सीटों पर चर्चा हुई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके इंतजार का मजा लीजिए. विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने फोन पर बताया कि बुधवार को हम पटना आ रहे हैं. हम एलायंस पार्टनर के साथ चर्चा करेंगे. नॉमिनेशन के आखिरी दिन से पहले उम्मीदवारों की पूरी सूची आपको मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई मनभेद या न मतभेद नहीं है.

61 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस

बिहार चुनाव में महागठबंधन की 61 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में पार्टी को अब बहुत कम उम्‍मीदवारों के नाम तय करने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अजय माकन, सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी के साथ ही बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु की सब कमेटी को फैसला लेने का जिम्‍मा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *