
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव में जहां NDA ने अपने सीटों का बंटवारा करके उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. वहीं, महागठबंधन के नेता अभी भी सीटों के लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. जिसका नतीजा यह रहा कि तेजस्वी के नामांकन से महागठबंधन से गायब नजर आए.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को जब राघोपुर से नामांकन दाखिल किया उस वक्त महागठबंधन का एक भी नेता उनके साथ नजर नहीं आया. ऐसे में यह बात साफ हो गई है कि महागठबंधन में रार अभी खत्म नहीं हुई है.