- June 26, 2024
- kamalkumar
- 0
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
मैलानी खीरी : अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम मैलानी थाना प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने मय हमराह पुलिस बल के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।बाल अपचारी अजय प्रताप सिंह पुत्र स्वामीदयाल है,जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष की है,जो निवासी ग्राम राजामंडी,थाना मैलानी खीरी का निवासी है।बाल अपचारी के पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा और एक 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद हुई है। बताते चलें कि थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम राजामंडी के रहने वाला लड़का अजय प्रताप सिंह पुत्र स्वामीदयाल अपने घर में बैठ कर चिलम हुक्का पीते हुए,फिल्मी अंदाज में तमंचा लहरा रहा था और अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर भेज दी थी।
वायरल वीडियो में एक गाना “यार तेरा बदमाशी का खलनायक है”बज रहा था,जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।जिस पर पुलिस ने संज्ञान में लेकर बुधवार को उक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली और शस्त्र अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर,विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल शिवओम और जागिंदर सिंह थाना मैलानी के थे।