राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
धौरहरा खीरी योग प्रशिक्षक राजहंस मिश्र को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा अयोध्या मे स्वामी धीरेंद्र ब्रम्हचारी राष्ट्रीय योग श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। धौरहरा कस्बे के बाजार वार्ड बारिन टोला निवासी राजहंस मिश्र योग प्रशिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर व समाजसेवी हैं।
उनके द्वारा योग के क्षेत्र में योगदान,योग को आमजन तक पहुंचाने सहित सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया गया है। योग के क्षेत्र में राजहंस द्वारा किए गए योगदान को देखते हुए। अयोध्या में स्तिथ श्री राम ऑडिटोरियम मे आयोजित हुए राष्ट्रीय योगवीर सम्मान समारोह और अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के अधिवेशन में प्रान्त समरसता प्रमुख राजकिशोर जी,रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान अनिल जी, इंडोनेशिया के अगुस इंद्र उदयन जी (पदम् श्री ) महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी राजर्षि पवन दत्त महराज द्वारा स्वामी धीरेंद्र ब्रम्हचारी राष्ट्रीय योग श्री सम्मान प्रदान किया गया। राजहंस को सम्मान मिलने से कस्बा सहित परिवार मे ख़ुशी का माहौल है सभी ने बधाई दी है।