राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बताया कि आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 20 अगस्त को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी आईटीआई अतरौली के 250, बिलग्राम के 175, हरदोई के 231, पिहानी के 235, सवायजपुर के 122 तथा शाहाबाद के 241 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जाएंगे।
इसके अलावा गैर सरकारी आईटीआई मॉं यशोदा हरदोई के 76, मुन्नालाल वर्मा मल्लावां के 38, राजवती हरपालपुर के 46, सुभाष चन्द्र बोस के 47, ठाकुर दीप सिंह सुरसा के 35, अनिकीरत मल्लावां के 133, गयनदीप टड़ियावां के 22 और वीरेद्र सिंह के 26 पंजीकृत छात्र/छात्राओं को 20 अगस्त को टैबलेट का वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में सांसद, मंत्री, विधायक एवं ब्लाक प्रमुख को आमंत्रित किया जाए।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































