राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का असर साफ दिखाई दे रहा है। बीते साढ़े 8 वर्षों में यूपी पुलिस ने 256 कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ (एनकाउंटर) में मार गिराया है। सरकार के दो बड़े अभियान ऑपरेशन लंगड़ा और मिशन शक्ति 5.0 इन कार्रवाईयों की रीढ़ हैं। खास बात यह है कि मेरठ जोन एनकाउंटर में पूरे प्रदेश में सबसे आगे रहा है।
अब तक की बड़ी कार्रवाई
– कुल एनकाउंटर: 15,726
– गिरफ्तार अपराधी: 31,960
– घायल अपराधी: 10,324
– ढेर अपराधी: 256
– शहीद पुलिसकर्मी: 18
– घायल पुलिसकर्मी: 1,754
मेरठ जोन – सबसे ज्यादा एनकाउंटर वाला इलाका
– मुठभेड़ की संख्या: 4,453
– गिरफ्तार अपराधी: 8,312
– घायल अपराधी: 3,131
– ढेर किए गए अपराधी: 85
– घायल पुलिसकर्मी: 461
– शहीद पुलिसकर्मी: 2
– मिशन शक्ति 5.0 के तहत सिर्फ पिछले 20 दिनों में ही मेरठ में 12 से ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं।
वाराणसी जोन – दूसरा सबसे सक्रिय इलाका
– कुल एनकाउंटर: 1,108
– गिरफ्तार अपराधी: 2,128
– घायल अपराधी: 688
– ढेर अपराधी: 27
– घायल पुलिसकर्मी: 99
आगरा जोन – तीसरे नंबर पर
– कुल एनकाउंटर: 2,374
– गिरफ्तार अपराधी: 5,631
– घायल अपराधी: 816
– ढेर अपराधी: 22
– घायल पुलिसकर्मी: 59
पुलिसकर्मियों की बहादुरी भी रही अहम
अपराधियों से लड़ते हुए 18 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 1,754 जवान घायल भी हुए। मेरठ जोन में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए, और वहीं दो पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी निभाते हुए शहादत दी।
योगी सरकार की सख्त रणनीति
सीएम योगी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसी नीति के तहत अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान तेज किया गया, अब मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्रवाई और तेज हो गई है।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































