राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की नींव रखते हैं।
कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों की मेहनत व समर्पण से समाज में शिक्षित व सक्षम नागरिक तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा में नवाचार की बहुत आवश्यकता है। शिक्षक न केवल पाठ्यक्रम तक सीमित रहें, बल्कि छात्रों को नए कौशल, आधुनिक तकनीकों और व्यावसायिक दक्षताओं से भी परिचित कराएं, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से रमेश चंद्र वर्मा, उमेश चंद्र मिश्र, वेदिका त्रिपाठी, राकेश चंद्र द्विवेदी, बद्री विशाल, दिनेश कुमार वर्मा और राजेश शुक्ल प्रमुख रूप से रहे। इसके अलावा टेक्नो कालेज की प्रिंसिपल डॉॅॅ. सीमा वली और रजिस्ट्रार विजय आनंद तिवारी समेत अन्य को भी पुरुस्कृत किया गया।