राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में थाना अतरौली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने कहा कि भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए लेखपाल मौके पर अवश्य जाएं।
गांव में चौपाल लगाकर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते से निस्तारण कराने का प्रयास करें। सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर हुए अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम निरीक्षण करें। भूमि की पैमाइश कराने के साथ की कब्जाधारकों पर रिपोर्ट दर्ज कराएं। गांव में चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दें ताकि निचले पायदान के व्यक्ति को भी लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया, जबकि शेष के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें सुनीं।