राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। सीबी गुप्ता ’बीएसएस’ महाविद्यालय बिजनौर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ’पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ जन अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में सभी ने पौधे रोपकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने व हरियाली का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम 91वीं वाहिनी दु्रत कार्य बल की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त दक्षिणी क्षेत्र तेज स्वरूप सिंह, एसडीएम सरोजनीनगर फाल्गुनी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी डीसी पंत प्रधानाचार्य सुधा बाजपेई आदि ने पौधे रोपे। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से आज तेजी से पेड़ों का कटान हो रहा है, यह चिंता का विषय है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए हर साल बड़े स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसका मुख्य उददेश्य हरियाली के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा कि हमें पौधे रोपकर इतिश्री नहीं करनी चाहिए। बल्कि बीच-बीच में उसकी देखभाल भी करें। इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के करीब पांच सौ पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर कमाडेंट जीतेंद्र कुमार ओझा समेत मयंक तिवारी, सोहन सिंह, आलोक कुमार, योगेश पांडे, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।