राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली-पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। समस्याओं के निदान के लिए लोगों को विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लिहाजा इस समस्या से बचने के लिए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने हर माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त ने बताया कि लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिर भी नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है। जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है। एकसे अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है। ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है। लिहाजा इस स्थिति से निपटने और समस्याओं के समाधान के लिए हर माह के अंतिम मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 10ः00 बजे लेकर दोपहर 2ः00 बजे तक होगा। जिसमें नागरिक सुविधाओं से जुड़े विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। रजिस्टर में सभी समस्याएं लिखने के साथ ही उनका समय से निस्तारण किया जाएगा। सुविधा दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें और सुविधा दिवस इन तीनों अधिकारियों की संयुक्त अध्यक्षता में किया जायेगा।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































