Encroachment and traffic jam will be controlled at Charbagh railway station
  • April 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ : जिलाधिकारी विशाख जी ने आज चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की। रेलवे की जमीन पर स्थित यूटिलिटी शिफ्टिंग और स्टेशन के सामने बढ़ते ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन, पिंक बूथ और पुलिस चौकी का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

यात्रियों की सुविधा के लिए नया पैसेज-वे

रेलवे ने चारबाग में वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए एक अतिरिक्त पैसेज-वे के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इस मार्ग में मौजूद विभिन्न यूटिलिटी जैसे शौचालय, पिंक बूथ और पुलिस चौकी को अन्यत्र शिफ्ट करने पर चर्चा की गई। डीआरएम सचिन शर्मा ने बताया कि नए पैसेज-वे से चारबाग में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा और यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

अनधिकृत पार्किंग पर सख्ती, रजिस्टर्ड ऑटो को मिलेगा संचालन का अवसर

रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो रिक्शा की अनधिकृत पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस और एसीपी स्तर के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेशन डायरेक्टर ने रेलवे स्टेशन के सामने पुराने ओवरब्रिज को हटाने की भी सिफारिश की, जिसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चारबाग रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिहाज से और बेहतर बनाया जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *