Honor ceremony of retired aided junior high school teachers/non-teaching colleagues
  • September 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शिक्षक साथियों के विदाई समारोह को लेकर है यह शिक्षक शिक्षक समारोह कोथावा जानिगाव जसवंत सिंह सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल में आयोजित हुआ।  इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशोर मिश्रा ने किया जिनका सहयोग शशांक शेखर अवस्थी ने किया। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्ति शिक्षक साथियों का माल्यार्पण कर वह गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया किया गया।इस अवसर पर आदर्श आजाद विद्यालय राघवपुर नेवादा के शिक्षक बंधु वह विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह अजीत सिंह आदित्य पाल जितेंद्र कुमार पाठक रानी लक्ष्मी की इंदिरा मैम अनिल पटेल श्री राम बाजपेई विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आदर्श कनौजिया वह उनके सहयोगी उपस्थित रहे अन्य अध्यापक साथियों में एसके सिंह जय नारायण पांडे वह पूरे जिले का शिक्षक समाज उपस्थित रहा और सेवानिवृत हुए सभी साथियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। और उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *