District Magistrate and Superintendent of Police visited the flood affected area
  • September 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :आज जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पाली क्षेत्र के अन्तर्गत बाबरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावितों से संवाद किया तथा प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कैंप व पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप को भी देखा तथा स्पष्ट निर्देश दिये कि क्षेत्र में बीमार लोगों को दवा का वितरण किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि पशुओं के स्वास्थ्य की जाँच कर ली जाए तथा बीमार पशुओं को दवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोग बाढ़ शरणालय में चले जाएं। उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत किट व फूड पैकेट भी वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन घरों में खाना पकाना संभव न हो, उनको पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाए। जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराई जाए। निजी पशुओं के रहने के लिए भी शरणालय की एक व्यवस्था बनाई जाए। लोगों को क्लोरीन की गोलिया दी जाये तथा क्षेत्र मे फागिंग करायी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मयंक कुंडू, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार त्रिवेदी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *