
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में आज नामांकन का आखिरी दिन है. मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल समेत कई बड़े चेहरों का आज नामांकन होना है. कई दिग्गज नेता मैदान में उतर रहे हैं. आज करीब 50 से अधिक नेता अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. अब सभी पार्टियां अपने बचे हुए उम्मीदवारों का नामांकन कराने में जुट गई हैं. आज यानी शुक्रवार को कई बड़े चेहरे पर्चा भरेंगे. अलीनगर सीट से बीजेपी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है, जो आज नामांकन करेंगी. तीन दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी. वहीं जेडीयू से चेतन आनंद नवीनगर सीट से पर्चा भरेंगे. राघोपुर में तेजस्वी यादव के सामने बीजेपी ने सतीश कुमार यादव को उतारा है, जो आज नामांकन करेंगे. लालू यादव के करीबी भोला यादव भी आज ही नामांकन करने जा रहे हैं. वहीं छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आज नामांकन पर्चा भरेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (कुटुंबा) और शकील अहमद खान (कदवा) समेत कई बड़े नेता आज पर्चा भरेंगे. वहीं, मुकेश सहनी और उनकी पार्टी अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर असमंजस में हैं. उनके नामांकन का सभी को इंतजार है.
आज बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचेंगे कई बड़े चेहरे
बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में पार्टी की ताकत दिखाने के लिए कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे. इनमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सांसद अन्नपूर्णा देवी, रवि किशन और मनोज तिवारी शामिल होंगे. गृहमंत्री अमित शाह भी आज सारण जिले के तरैया प्रखंड स्थित मंझोपुर खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.