
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में चल रहा सस्पेंस आज खत्म होने वाला है। राजधानी पटना में सुबह 11:30 बजे महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार किए गए मंच के पोस्टरों में केवल तेजस्वी यादव का ही चेहरा दिखाई दे रहा है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा होगी और साथ ही सीट बंटवारे पर भी अंतिम मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार, गठबंधन में शामिल सभी दल इस बात पर सहमत हो गए हैं कि अधिक से अधिक सीटों पर उनका एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़े।
महागठबंधन के भीतर 13 सीटों पर ‘फ्रैंडली फाइट’ (जहाँ गठबंधन के ही उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं) की स्थिति बनी हुई थी। खासकर RJD और Congress के उम्मीदवारों के बीच। अब यह उम्मीद की जा रही है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इन सीटों से भी समन्वय बनाकर नामांकन वापस लिया जाएगा, सिवाय उन कुछ स्थानों के जहाँ रणनीति के तहत ऐसा करना गठबंधन के लिए फायदेमंद हो।
आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई (एमएल) ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 4 और वीआईपी (VIP) ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए महागठबंधन के कुल 252 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से आरजेडी-कांग्रेस पांच सीटों पर आमने-सामने हैं।