Allegations of illegal occupation of pasture land in Londonpur Grant, Siddhartha demanded action
  • August 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी गोला : तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम लंदनपुर ग्रन्ट में चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण का मामला उस समय सामने आया जब राजेश गौतम पुत्र गोकरन प्रसाद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी गोला को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम लंदनपुर ग्रन्ट की गाटा सं0-4114/1.016हे0, गाटा सं0-4120/0.510 हे0, गाटा सं0-3725/0.340 हे०, गाटा सं0-4312/1.97हे0, गाटा सं0-4130/1.214हे0 एवं गाटा सं0-4197/0.623हे० भूमि राजस्व अभिलेख में चारागाह के रूप में दर्ज है। आरोप है कि कुछ बड़े भू-माफियाओं ने इन जमीनों पर अपना कब्जा कर गन्ने की फसल बो रखी है। राजेश गौतम का आरोप है कि चारागाह भूमि पर फसलें खड़ी होने से पशुओं के चरने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे छुट्टा पशुओं द्वारा क्षेत्र के किसानों की फसलें नष्ट की जा रही हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायत में बने अस्थायी गौआश्रय स्थल/केन्द्र में पशुओं के लिए चारा खरीदना पड़ रहा है, जिससे सरकारी धन का अतिरिक्त खर्च हो रहा है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पूर्व में इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी गोला, जिलाधिकारी महोदय लखीमपुर एवं जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल के संरक्षण के कारण भू-माफियाओं ने अतिक्रमण नहीं हटाया। राजेश गौतम ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि ग्राम पंचायत लंदनपुर ग्रन्ट की चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण अविलम्ब हटाया जाए। अन्यथा चेतावनी के साथ कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्राम पंचायत के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन, भूख हड़ताल आदि करेंगे। जिसकी समस्त प्रकार की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *