
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में जिला मजिस्टेªट अनुनय झा की अध्यक्षता मे आगामी त्योहारों को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान में श्री गणेश चतुर्थी इसके साथ ही 05 सितम्बर 2025 को स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा बाराबफात का त्योहार भी मनाया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग मिल जुल कर त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि जनपद मे कोई भी नई परंपरा नहीं पड़़नी चाहिए। बारावफात का जुलूस एक दूसरे की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला जाए। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। बारावफात के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, जल निकासी आदि की व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित आयोजकों से कहा कि लोग सभी त्योहार आपसी सद्भाव, भाईचारे व प्रेम से मनाये। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्रशासन व पुलिस को दी जाए साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की जानकारी होने पर भी तत्काल प्रशासन व पुलिस को अवगत कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि अस्पतालों मे दवाइयों और डाक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जायें। उन्होंने जुलूस के रास्तों का भी स्थलीय निरीक्षण कर ठीक करा लेने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने समस्त ईओं को निर्देशित किया कि बिजली आपूर्ति निर्बाध रखा जाये। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाये। बिजली के जर्ज़र पोल व तारों को बदला जाये।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लाउडस्पीकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। रात्रि में लाउडस्पीकर न बजाया जाये। धार्मिक स्थलों के आस पास अराजक तत्वों का जमावड़ा न लगने दिया जाये। डीजे पर कोई आपत्तिजनक गाना न बजाया जाये। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस लगातार मुस्तैद रहे। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सम्बंधित अधिकारी व जनपद के धार्मिक प्रतिनिधि उपस्थित रहें।