
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या : बढ़ती गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा में “एक कुल्हड़ चाय” संस्था लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने जानकारी दी कि प्रत्येक शनिवार को अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन और शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
शनिवार को फूलपुर मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राम भक्तों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। अजय कुमार पांडे ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है।
“एक कुल्हड़ चाय” संस्था लोगों से एक छोटा सा सहयोग लेकर, बिल्कुल अपने नाम के अनुरूप, एक कुल्हड़ चाय के मूल्य के बराबर दान एकत्र करती है और इसी सहयोग से हर शनिवार को भक्तों की सेवा करती है। संस्था का यह प्रयास न केवल भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचा रहा है, बल्कि सेवा और समर्पण की एक मिसाल भी बनता जा रहा है।
इस अवसर पर विजय मोदनवाल, राहुल प्रताप पांडे, उमेश तिवारी, विकास शर्मा, हरि शर्मा, नितिन पांडे, रमेश पांडे, पंकज गुप्ता, वीरू गुप्ता, प्रभु जयसवाल, वीरू पांडे, मोनू गुप्ता, अजय साहू सहित अनेक अन्य लोग उपस्थित रहे।