Primary Teachers Association formally welcomed the new Block Education Officer
  • August 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक पदाधिकारियों  ने नए खंड शिक्षा अधिकारी का औपचारिक स्वागत किया। बताते चलें कि लगभग 12 महीने से ब्लाक भरावन में इस पद का अतिरिक्त  प्रभार  संडीला के तत्कालीन बी ई ओ डॉ बृजेश कुमार त्रिपाठी के पास था जो कि दो ब्लाकों का कार्यभार देखने के कारण कम समय दे पा रहे थे ।जिससे कई कार्य लंबित हो रहे थे। करीब 12 माह के उपरांत मंगलवार को नए बी ई ओ के रूप में कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने चार्ज लिया ,बुधवार को औपचारिक स्वागत के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे व संघ के पदाधिकारी कार्यालय पर औपचारिक भेंट कर  प्रेम के प्रतीक राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर शुभकामना दिया। बीईओ ने भी सभी को अस्वस्थ करते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्या का निवारण और विकासखंड को शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में प्रथम स्थान तक ले जाना ही हमारा उद्देश्य रहेगा ।हम सब मिलकर अपनी खामियों को भी दूर करेंगे ।

वही पदाधिकारी को बैठने की समुचित व्यवस्था न मिलने पर ब्लॉक अध्यक्ष ने खेद जताते हुए  कि यह कर्मचारियों की लापरवाही ही है ,क्योंकि महोदय से समय लेकर हम सभी आए थे तो बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए थी ।किंतु भविष्य में ऐसा ना हो इसलिए हम अपने संगठन की तरफ से छः कुर्सियां  दान करते हैं ।इस अवसर पर संघ के महामंत्री राम प्रकाश, उपाध्यक्ष मनोज दीक्षित, संयुक्त मंत्री रईस आलम ,महिला उपाध्यक्ष रेनू सिंह , एआरपी सचिन मिश्रा, शिक्षक सत्येंद्र सिंह, राहुल पांडे, आलोक त्रिवेदी सहित शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *