"The Bhagwat Katha Pandal resonated with the childhood antics of Lord Krishna, the devotees were overwhelmed"
  • August 17, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : श्री राधा कृपा धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत महापुराण के पंचम दिवस आज भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का बड़े ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया कथा व्यास पंडित ओम जी महाराज ने आज की कथा में सुनते हुए कहा कि भगवान कृष्ण जी का जब जन्म गोकुल में कंस को पता लगा तो उसने तरह-तरह से भगवान श्री कृष्ण को ध्यान से करने के यंत्र किया जिसमें उसके कई करीबी रक्षा मारे गए जिसमें तड़का बक्स हो अघासुर के साथ ही साथ कई अन्य रक्षा भी भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से अपने जीवन को समाप्त कर बैठे इसी क्रम में महाराज जी के द्वारा गोवर्धन पूजन की कथा को विस्तार से सुनाया गया आज की कथा में परीक्षित की भूमिका निभा रहे हरिनाथ सिंह और श्रीमती अर्चना सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव भी सपरिवार मौजूद रहे परम संत बच्चा बाबा जी महाराज के कई आनंद भक्तों ने आज कथा सुनकर अपने आप को धन्य किया आज की मुख्य भूमिका में श्रीमती कृष्णा कुमारी सेवा संस्थान की संचालिका जनपद की प्रसिद्ध समाज सेविका शालिनी सिंह के अलावा   कई महत्वपूर्ण श्रोता मौजूद रहे आपको बताते चलें कि लखनऊ रोड स्थित संत श्री बच्चा बाबा के आश्रम पर हो रही है इस श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम आगामी 19 अगस्त को होगा और 20 तारीख को वभंडारे का भी आयोजन किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *