The grand Kavad Yatra was started from Mallawan
  • July 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : खबर मल्लावां के मोहिउद्दीनपुर मोहल्ले से जहाँ से हर रविवार  शाम को कावंड यात्रा निकली जाती है।जिसमे नगर की महिलाए और पुरुष का हुजूम निकालता है हर हर बम बम के नारे लगाते हुए सभी आगे बढ़ते हैं यह सभी लोग सोमवार की पूर्व संध्या पर नाचते गाते हुए मेहंदी घाट पर जाते हैं और रात में वहीं पर विश्राम करते हैं प्रातः काल उठकर मां गंगा में स्नान करते हैं उसके बाद जल भरकर प्रसिद्ध सुनासी नाथ मंदिर में आकर भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक करते हैं और साथ ही साथ भजन कीर्तन का आनंद लेते हैं कावड़ यात्रा के साथ चलने वाले लोगों में प्रमुख रूप से श्यामू यादव,अन्ने राठौर, रवि पंडित, नाथू सिंह, जय सिंह कुलदीप राठौर, हैप्पी, दिनेश, महेश, सुरेश, नहन्नके, मुकुल सैनी, भोला सैनी, सीटू सैनी, जयराम, अभिषेक, शिवम, रामविलास, मनोज सभासद, अनिल कश्यप, शिवपूजन, मोहित उर्फ छोटे, आशीष यादव, मोहित यादव, देवराज आदि लोग उपस्थित रहे।

सोमवार का दिन होता सुबह से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ 20 किलो मीटर के क्षेत्र मे फैली रहती है मंदिर परिसर के चारों तरफ मेला होने के कारण मुख्य सड़क से जो गेट पड़ता है वही  से बेरी गेटिंग सुरु हो जाती है पैर रखने तक जगह नही मिलती है मुंड ही मुंड दिखाई देते है चारों तरफ आस्था का हुजूम दिखाई पड़ता है। हजारों की संख्या ट्रेक्टर छोटे वाहन बड़े बड़े साउंड बांध कर चलते हैं इतनी भीड़ होती है कि कई बार तो घंटो जाम का सामना करना पड़ता है पुलिस पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर ढीले पड़ जाते है चप्पे चप्पे पर पुलिस लगी रहती जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।मंदिर परिसर में भी मंदिर कमेटी भी सकरी रहती है मंदिर के अंदर सेवादार व पुलिस प्रशासन भी चुस्त और दुरुस्त रहता है महिलाओं की लाइन अलग लगती है पुरुषों के लाइन अलग लगती है जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *