
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : धान पर प्रतिबंध लगाने को लेकर किसानों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। प्रशासन ने किसानों को उनकी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से ए०डी० एम० संजय सिंह व सी०ओ० सदर रमेश कुमार सी ओ सदर को ज्ञापन दिया गया।
अधिकारियों में सहमत बनने के उपरांत अब खीरी जिले में लगेगा साठा धान दरअसल जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध को लेकर यह आदेश तब जारी किया गया , जब अधिकांश किसानों ने खेतों में पौध लगा दी थी। जिसको लेकर सबसे पहले गोला निवासी किसान नेता कुलवंत सिंह जोशन ने आवाज उठायी थी। कुलवंत सिंह जोशन ने बताया कि साठा धान पर प्रतिबंध लगाने का जो आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया , वह गलत समय में जारी किया गया। यदि यही आदेश प्रशासन दिसम्बर में जारी करता तो किसान खेतों में पौध नहीं लगाता। दूसरी ओर बजाज चीनी मिल द्वारा किसानों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है । भुगतान न किये जाने से किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा रहा है । इस स्थिति से उबरने के लिए साठा धान ही एक मात्र विकल्प बचता है।