
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 61वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभाग किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बैठक की मुख्य उपलब्धियां
शेयरहोल्डर्स के खातों में ₹75.63 करोड़ का डिविडेंड ट्रांसफर किया गया।
स्मार्ट बैंकिंग गाइड का विमोचन किया गया।
जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीएम योगी का संबोधन
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश में जिला सहकारी बैंक अब लाभांश कमाने की स्थिति में पहुंच चुके हैं।” उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में सहकारी संस्थानों की सफलता पर हर्ष जताते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
यह बैठक उत्तर प्रदेश में सहकारी बैंकिंग प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।