
हार्मोनी पार्क: जहां संगीत की धुनों पर झूमेंगे कदम और सेहत बनेगी अनमोल
लखनऊ: इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ में फैले शानदार हार्मोनी पार्क का उद्घाटन मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया। यह पार्क सिर्फ घूमने या टहलने के लिए नहीं, बल्कि म्यूजिक और फिटनेस का अनोखा संगम है, जहां लोग लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने के साथ ही स्पोर्ट्स एरिना का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
क्या है खास इस पार्क में?
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसे वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर विकसित किया है, जिसमें 70 टन निष्प्रयोज्य सामग्री से बनी 32 अनोखी मूर्तियां लगाई गई हैं। ये मूर्तियां वाद्ययंत्रों के आकार में डिजाइन की गई हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक हैं। इसके साथ ही, 41 लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी यहां लगाए गए हैं, जिससे यह पार्क संगीत प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।
खेल प्रेमियों के लिए भी है खास इंतजाम
यहां सिर्फ संगीत ही नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स एरिना भी है, जहां बास्केटबॉल, पिकल बॉल, पैडल बॉल, फुटबॉल, क्रिकेट बॉक्स और मिनी गोल्फ जैसे खेलों की सुविधा मौजूद है। यह हर उम्र के लोगों के लिए एक बेहतरीन गंतव्य बनने जा रहा है।
मुख्य सचिव ने पार्क का दौरा करने के बाद इसे कला, पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों का अनूठा संगम बताया। इस मौके पर मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।