
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली थाना क्षेत्र के आगमपुर पुलिया पर बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया पर लगी बैरिकेडिंग से टकरा गई, जिससे बाइक सवार गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार और कार पुलिया के नीचे गिर गए।
हादसे में बाइक सवार रामधारी (पुत्र राम भरोसे, ग्राम सिमरिया, थाना मंझिला) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार गोपाल (पुत्र नरेश, ग्राम कुंवरपुर) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामधारी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल गोपाल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिया से पैंटून पुल के पीपे हटा लिए गए थे, और वहां लगी बांस की बैरिकेडिंग को बाइक सवार देख नहीं पाए। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग से टकरा गई और दोनों गिर पड़े। पीछे से तेज रफ्तार वैगनआर कार आ रही थी, जिसने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।