Teachers and parents should together shape the future of the coming generation – Dr. Shraddha Shukla

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजेंद्र नगर द्वितीय कैंपस द्वारा आयोजित डिवाइन एजुकेशन कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि स्टेट ललित कला अकादमी की डायरेक्टर डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से भावी पीढ़ी के चारित्रिक विकास में मिलकर योगदान देने की अपील की।

सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय अपने छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण से शिक्षित करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। समारोह में छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माताओं की भी जोरदार भागीदारी रही, जिन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

इसी क्रम में, सी.एम.एस. महानगर कैंपस, गोल्फ सिटी कैंपस और आनंद नगर कैंपस में भी डिवाइन एजुकेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो. गीता गांधी ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का प्रभावशाली उपकरण बताते हुए उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। इन आयोजनों में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया और अभिभावकों को विद्यालय की अनूठी शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया। प्रधानाचार्याओं ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *