
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शहर के सबसे पुराने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल असेंबली ऑफ गार्ड स्कूल में प्रधानाचार्य निकिता सैमुअल मैनेजर रंजना सैमुअल और अध्यापक अध्यापिकाओं की मौजूदगी में परीक्षाफल वितरण किया गया इसके बारे में प्रबंधक मैनेजर रंजना सैमुअल ने बताया असेंबली ऑफ़ गॉड हायर सेकेंडरी स्कूल को उनके परिबार से गहरा नाता है इस स्कूल रूपी पेड़ को आज यहां तक लाने में अपना तन मन और धन समर्पित किया है उनकी बहन आर0 मैसी जो आजकल अमेरिका में है वह पहली प्रधानाचार्या असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल की थी उनके अथक परिश्रम और समर्पण से इस विद्यालय को ऊचाइयों तक पहुँचाया है अब मैं भी इस विद्यालय को नित नई उचाईयो तक पहुचाने के लिए जी जान से लगी हुई है जिससे हमारे देश के बच्चे अच्छे नागरिक के साथ-साथ अच्छे अधिकारी बन देश का और समाज की सेवा करें वार्षिक परिणाम वितरण समारोह कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका अनुपमा उपाध्याय और शिक्षक फहीम खान ने किया क्योंकि
स्कूल के कोऑर्डिनेटर मानवी सैंपल अस्वस्थ होने के कारण स्कूल में अनुपस्थित थी वरना इन सब कार्यों का दायित्व हमेशा उन्हीं के ऊपर होता था उनकी कमी को आज विद्यालय के अध्यपको के साथ-साथ सभी बच्चों ने भी महसूस किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के मैनेजर रंजना सैमुअल ने प्राथना से किया बाइबिल का पाठ रजत मार्टिन ने किया समारोह की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या निकिता सैमुअल के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिये बधाई दी और शिक्षकों और अभिभावकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। छात्रों को परीक्षाफल वितरित किए गए और विभिन्न विषयों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए। कक्षा 9 में अदिति सिंह प्रथम लव बाजपई द्वितीय, संभव कुमार शुक्ला तृतीय कक्षा 8 में आराध्य शुक्ला प्रथम उमम खान द्वितीय रुद्राभिषेक शुक्ला तृतीय स्थान पर है कक्षा 7 में अर्पिता सिंह प्रथम सानवी वर्मा द्वितीय अर्षिता त्रिपाठ तृतीय कक्षा 6 में निखत इफ्तिखार और ऋषिका सिंह प्रथम द्वितीय स्थान पर अंजू पाल यश पांडे और तृतीय स्थान पर पलक सिह विनायक गुप्ता कक्षा 5 में आदि प्रताप सिंह मोहम्मद फरहान प्रथम द्वितीय स्थान पर रमन पाल और आराध्या मिश्रा तृतीय स्थान पर इल्म तालिब सावी वर्मा में फरहान कक्षा 4 अ में दुष्यंत राठौर कक्षा 4 ब में संबावी त्रिपाठी कक्षा तीन में अर्चित सिंह सेकंड ए में तपस्वी यादव सेकंड भी में आयुषी यादव फर्स्ट ए में अनुराग गुप्ता फर्स्ट बी में आरुष सिंह जबकि यूकेजी में आयु प्रताप और एलकेजी में प्रथम गुप्ता और नर्सरी में मिस्टर जैन खान ने स्थान प्राप्त किया है विद्यालय के मैनेजर ने प्रथम आने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ-साथ विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रोग्राम के लिए बच्चों को सम्मानित किया विद्यालय के सारे अध्यापकों और सहायक कर्मियों को भी पुरस्कार से भी सम्मानित किया इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक अभिभावक और बच्चे मौजूद है