
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : शहर के रामजीपुरम स्थित दर्शन किड्स केअर में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया । इसके बाद छात्र – छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी शिक्षा व संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते है । हमें समाज को शिक्षित व संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से ही छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है । इस दौरान बच्चों ने साई बाबा को याद करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया तो एक अलग ही उत्साह नजर आया । विद्यालय परिवार से अध्यापिका एकता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही छात्र – छात्राओं को उनके प्रगति-पत्र भी वितरित किये गए ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार से अंजू , ऋतु समेत छात्र – छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन आँचल मौर्य ने किया ।