
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस में ‘डिवाइन एजुकेशन कॉन्फ्रेंस’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चेयरमैन कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों को समाज का आदर्श नागरिक बना रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मनुष्यता को बढ़ावा देती है और जब छात्रों को जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता से भरपूर शिक्षा मिलेगी, तभी उनमें आदर्श गुण विकसित हो पाएंगे।
इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए ब्रॉडर एंड बोल्डर शिक्षा पद्धति की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा प्रणाली बच्चों को उच्च चारित्रिक मूल्यों और आदर्श विश्व नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है।
छात्रों और अभिभावकों की शानदार भागीदारी
समारोह में न केवल छात्रों बल्कि माताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, नुक्कड़ नाटक, कव्वाली, गीत-संगीत और नृत्य जैसी शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जिन्होंने अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके साथ ही, वार्षिक परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलीगंज प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही एक अच्छे समाज का निर्माण करती है।
गोमती नगर प्रथम कैम्पस में भी भव्य आयोजन
सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस में भी ‘डिवाइन एजुकेशन कॉन्फ्रेंस’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापिका व शिक्षाविद् डॉ. भारती गांधी ने किया। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों में सकारात्मक सोच विकसित करने पर जोर दिया, जिससे वे विपरीत परिस्थितियों से जूझने का आत्मबल पा सकें।
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समां मंत्रमुग्ध हो गया। मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या आभा अनंत ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस भव्य आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि सी.एम.एस. न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि समाज के लिए जिम्मेदार और आदर्श नागरिकों को भी तैयार कर रहा है।