राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। दिल्ली हावड़ा रूट स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन क्षेत्र पूर्वी खंबा नम्बर 1114ध्24,25 के मध्य शुक्रवार को सुबह 5 बजे के करीब एक यात्री गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची आरपीएफ के हेड कांस्टेबल मनीष तिवारी कांस्टेबल रामप्रीत ने एंबुलेश की सहायता से ट्रैक पर घायल पड़े यात्री को सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर अमरदीप चौधरी ने प्रथम उपचार के बाद घायल यात्री को पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।साथ में आरपीएफ मौजूद।आरपीएफ द्वारा खोज बीन करने के दौरान यात्री की जैव में पड़े मिले मोबाइल फोन दोस्त उसी समय फोन आ गया जिसके द्वारा द्वार बताए गए यात्री का नाम राधे पुत्र रामअवध उम्र 28 वर्षीय निवासी बालपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जो आजमगढ़ से दिल्ली जा रहा था जो यात्री की जैव में जर्नल टिकिट मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *