भारतीय जहां जाते हैं वहां घुल-मिल जाते हैं PM मोदी, PM मोदी ओमान संबोधन, भारत ओमान संबंध, मस्कट में PM मोदी, प्रवासी भारतीय भाषण, PM Modi Oman visit, Indian diaspora Oman speech, India Oman relations, Modi address in Muscat,PM मोदी ओमान, मस्कट भारतीय समुदाय, भारत ओमान समिट, प्रवासी भारतीय कार्यक्रम, मोदी विदेश दौरा, PM Modi Muscat event, Indian community Oman, India Oman partnership,मस्कट अंतरराष्ट्रीय समाचार, ओमान भारत संबंध खबर, प्रधानमंत्री विदेश दौरा, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति समाचार, प्रवासी भारतीय कार्यक्रम, Muscat international news, Oman India bilateral relations, PM Modi foreign visit, International diplomacy news,#PMModi, #IndiaOmanRelations, #IndianDiaspora, #MuscatNews, #ForeignVisit, #BharatiyaSanskruti, #InternationalRelations, #ModiSpeech, #OmanVisit, #GlobalIndia,

“भारतीय जहां जाते हैं, वहां घुल-मिल जाते हैं: PM मोदी ने ओमान के मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत-ओमान के मजबूत रिश्तों और सांस्कृतिक मूल्यों पर बात की।”

हाइलाइट्स :

  • ओमान के मस्कट में भारतीय समुदाय को PM मोदी का संबोधन
  • भारत-ओमान संबंधों को बताया मजबूत और खास
  • समिट से द्विपक्षीय साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद
  • 7 साल बाद ओमान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री
  • भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर दिया जोर

भारतीय जहां जाते हैं, वहां घुल-मिल जाते हैं: PM मोदी — यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, वहां की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हुए समाज के साथ आत्मसात हो जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और ओमान का रिश्ता बेहद मजबूत और खास है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध सदियों पुराने हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह समिट भारत-ओमान साझेदारी को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

PM मोदी ने कहा कि उन्हें 7 साल बाद ओमान आने का सौभाग्य मिला है और यहां भारतीय समुदाय ने हमेशा भारत की सकारात्मक छवि को मजबूत किया है। उन्होंने भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे जहां भी रहते हैं, वहां भारत की संस्कृति और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रधानमंत्री ने भारतीय परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा, “दिवाली का दीया पूरी दुनिया को रोशन करता है। हम हर देश की परंपरा और संस्कृति का सम्मान करते हैं।” उन्होंने इसे भारत की समावेशी सोच और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से जोड़ा।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय में उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *