International Women's Day week concluded with grand ceremony at Navayug Kanya Mahavidyalaya

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ : नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत आयोजित फिटनेस रैली एवं फिटनेस सप्ताह का शानदार समापन हुआ। यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ के सहयोग से महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा संपन्न किया गया।

फिटनेस रैली का शुभारंभ

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर फिटनेस रैली का शुभारंभ किया, जिसमें 100 छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली राजेंद्र नगर, नाका थाना, रकाबगंज रोड होते हुए महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथियों का प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व जूडो खिलाड़ी श्रीमती वर्षा वर्मा थीं।

मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार ने कहा कि खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और समर्पण की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने छात्राओं को योग और खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती वर्षा वर्मा ने महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए 1090 (वूमेन हेल्पलाइन), 1092, 118 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

प्राचार्या का मार्गदर्शन

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा,
“महिलाएं कमजोर नहीं हैं, उन्हें सिर्फ अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है।”
उन्होंने छात्राओं को पुस्तकालय का अधिक उपयोग करने और मोबाइल पर समय बर्बाद न करने की सलाह दी।

फिटनेस प्रशिक्षकों का सम्मान

फिटनेस सप्ताह में विशेष योगदान देने वाले प्रशिक्षकों एवं मेंटर्स को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:

  • ज़ुम्बा प्रशिक्षक – श्री अविंद्रर लिखारी
  • मार्शल आर्ट प्रशिक्षक – श्री सुधीर कुमार शर्मा
  • योगाचार्य – श्री प्रशांत शुक्ला
  • भारतीय खेल प्राधिकरण की पर्विका वर्मा

इसके अतिरिक्त, प्रयाग आरोग्यम केंद्र की टीम ने योग आसनों का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

सफल आयोजन एवं समापन

कार्यक्रम का सफल संचालन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा पांडेय ने किया। NSS की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंदन मौर्या एवं डॉ. मनीषा बडौनिया की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

महाविद्यालय की प्रो. सीमा सरकार, डॉ. अंजुला कुमारी, डॉ. भावना, प्रो. अलका सिंह, सुश्री दीक्षा यादव एवं नेहा पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्राओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और आत्मनिर्भरता की नई चेतना जागृत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *