
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : माधौगंज हरदोई विकास खण्ड की ग्रामपंचायत नेवादा गब्भी में जल जीवन योजना के तहत ग्रामवासियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वार गांव की गलियों को खोद कर पाइप डाले गए थे अब कनेक्शन कर गांव के घरों में शुद्ध पेय जल पहुचाया जाना है। आज करीब 15 दिन हो गए है गलियों में खोदे गए गड्ढे नही बंद किए गए जिससे रात्रि में निकलने वाले ग्रामवासी गिरकर घायल हो रहे है व पानी बहकर गलियों में एकत्र होने से छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं चोटिल हो रहे है गांव की प्रधान मैनाज ने बीडीओ से मांग की है कि खुददे गड्ढों को जल्द बंद कराया जाय जिससे ग्रामवासियों को निकलने में हो रही असुविधाओं से निजात मिल सके।