नई दिल्ली – इस महिला को देखिए, भोली-भाली लगती है पर इसके कारनामे इतने खतरनाक हैं, जानकर पूरा देश हक्का-बक्का रह गया।, ये है भारतीय महिला किरण बाला, जो पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर की बहू है और इसका मायका दिल्ली है। यह 18 साल की उम्र में घर से भागी थी और प्रेमी से शादी करके पंजाब आ गई। अब यह 31 साल की उम्र में ससुराल से भाग गई है और इसने पाकिस्तान जाकर धर्म बदलकर शादी कर ली है। उसके पहले पति की मौत हो चुकी है और तीन बच्चे हैं, लेकिन पाकिस्तान जाकर वह बच्चे होने से भी इंकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार, किरण बाला एसजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल की ओर से बतौर तीर्थयात्री 12 अप्रैल को पाकिस्तान रवाना हुई थी। वहां 16 अप्रैल को वह गायब हो गई। वह भारतीय पासपोर्ट पर पाकिस्तान वीजा के साथ गई थी, जो 21 अप्रैल तक वैध है। अब उसने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख अनुरोध किया है कि मेरे वीजा की अवधि बढ़ाई जाए। आवेदन में उसका नाम आमना बीबी लिखा है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक
, किरण ने 16 अप्रैल को लाहौर में दारुल अलूम जामिया नईमीया में इस्लाम अपना लिया और बाद में लाहौर के हंजरवाल मुल्तान रोड के निवासी मोहम्मद आजम से निकाह कर लिया। न केवल ऐसा किया, बल्कि अब वह अपने तीन बच्चे होने से भी मुकर गई। किरण बाला से आमना बीबी बनी और पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि उसके कोई बच्चे नहीं हैं, जबकि यहां सूनी आंखों से उसके तीनों बच्चे मां का इंतजार कर रहे हैं।किरण के ससुर तरसेम सिंह बताते हैं कि पाकिस्तान जाने के बाद तीन दिन तक वह उनसे बात भी करती रही और परिवार व बच्चों का हालचाल जानती रही। लेकिन एकाएक उसने बच्चों व परिवार से मुंह मोड़ लिया। ससुर तरसेम सिंह इससे खासे आहत है। उनका कहना है कि 15 अप्रैल तक तो ऐसी कोई बात ही नहीं थी कि वह पाकिस्तान से वापस नहीं आएगी या उसने धर्म बदल लिया और शादी कर ली है।
महिला के ससुर तरसेम के मुताबिक, किरण बाला का परिवार मूल रूप से पठानकोट के गांव शेरपुर का है, लेकिन उसके पिता लंबे समय से दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रहे हैं। माता-पिता के अलावा मायके में उसकी एक छोटी बहन और छोटा भाई है। बहन की शादी हो चुकी है, जबकि भाई दिल्ली में ही पुरानी गाड़ियां खरीदने बेचने का काम करता है। 2005 में उसने नरिंदर सिंह के साथ घर के भागकर शादी कर ली थी और उसके बाद तीन बच्चे हुए, दो बेटे और एक बेटी।
अब किरण के ससुर तरसेम सिंह ने अंदेशा जताया कि शायद सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये वह पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में आई होगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि किरण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथों में पड़ गई हो। यह भी हो सकता है कि उसे धर्म परिवर्तन या फिर से शादी करने के लिए मजबूर किया गया हो। वहीं इस पूरे मामले के बाद सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया है।