The District Magistrate arrived on a bike and conducted a surprise inspection of the Autonomous State Medical College
  • August 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा मंगलवार को सुबह 8.15 बजे बाइक से पहुंचकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओ.पी.डी. में अधिकांश चिकित्सक अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह स्थिति अत्यंत खेदजनक व आपत्तिजनक है। उन्होंने उप प्राचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन के पास अधिक मरीजों की लाइन लगने का कारण पूछने पर बताया गया कि चिकित्सक के अनुपस्थित होने के कारण अल्ट्रासाउंड अभी  शुरू नहीं हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी  प्रकट करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी द्वारा बाल रोग कक्ष, चेस्ट फिजिशियन कक्ष, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ कक्ष, आई.सी.यू. वार्ड, नेत्र वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष व पंजीकरण कक्ष का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *