Keshav Prasad Maurya participated in the birth anniversary celebrations of Raja Jait Singh and mother Panna Dhay

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गौतमबुद्धनगर : आम्रपाली इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजा जैतसिंह की 310वीं जयंती और मां पन्नाधाय की 535वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके बलिदानों को याद किया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, लोकसभा सांसद अमरोहा चौधरी कवर सिंह तंवर, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर, विधायक नकुड़ कीरत सिंह, विधायक गंगोह मुकेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा रानी एवं राजा नैन सिंह ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने उप मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा उनके सम्मान में जीवन परिचय से संबंधित लेखन चित्र भी भेंट किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने मां पन्नाधाय के बलिदान की अमर गाथा का विस्तार से वर्णन किया और राजा जैतसिंह, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में अपार कष्ट और विपरीत परिस्थितियों का सामना किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे देश के विकास की सराहना की और कहा कि सरकार सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी रवि शंकर निम, शक्ति मोहन अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, उप जिला अधिकारी अनुज नेहरा सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *