
सुरसा : विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजुरहरा में सहायक विकास अधिकारी रजनीकांत त्रिवेदी के नेतृत्व में प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया गया । इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। जिससे हमारे गांव की सुन्दरता और स्वच्छता बनी रहे। इस अभियान के अन्तर्गत ग्राम वासियों ने एक बडे थैले में प्लास्टिक एकत्रित की और प्लास्टिक मुक्त जागरूक रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में योगदान करें।
एडीओ पंचायत रजनीकान्त त्रिवेदी ने बताया विकास खण्ड सुरसा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में उक्त अभियान चलाया जाएगा । सरकार की मंशानुरुप हमारा लक्ष्य है कि ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत प्लास्टिक मुक्त हो और हमारे गांव की सुन्दरता और स्वच्छता बनी रहे। हमें अपने गांव को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जागरुक करना है। और उन्हे प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए प्रेरित करना है। प्रधानपति उदय प्रताप पाल ने कहा हमें अपने गांव को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान एक अच्छी शुरुआत है, हमें अपने गांव के लोगों को जागरुक करना होगा । खंण्ड प्रेरक आशीष मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, और मृदा प्रदूषण खासकर होता है। जो हमारे स्वास्थ्य पर अच्छ- खासा प्रभाव डालते हैं । इसलिए हमें प्लास्टिक के उपयोग को बन्द करना पडेगा । जब भी बाजार हाट जाएं तो अपने साथ कैरी बैग लेकर जाएं । और उसमें अपनी खरीदारी की चींजे रखें । इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजोगिता पाल, सचिव राजेश कुमार, खंण्ड प्रेरक आशीष मिश्रा, सफाई कर्मी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।