
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरियावां पुलिस का बदला हुआ तेवर मिल प्रशासन और कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बन गया है। कल पुलिस ने सड़क पर खड़े दो टैंकरों का चालान काटा। यह मामूली सी कार्रवाई मिल प्रशासन के लिए चेतावनी बन गई है और कर्मचारियों में खौफ साफ झलक रहा है।
करीब 18 साल से थाने को चीनी मिल से फ्री बिजली मिल रही थी, लेकिन मिल प्रशासन ने अचानक यह कनेक्शन काट दिया। मजबूरी में थाने को पावर हाउस से नया कनेक्शन लेना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी दो दिन तक गर्मी में बिना बिजली-पानी के जूझते रहे।
अब ग्रामीणों और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा छिड़ी है कि—
क्या पुलिस अब केवल मिलकर्मियों पर ही सख्ती दिखाएगी या गन्ने के सीजन पर लगने वाले जाम और ओवरलोड ट्रकों पर भी कार्रवाई होगी?
गन्ना सीजन नजदीक है। हर साल गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से घंटों जाम लगता रहा है और ओवरलोड ट्रकों से हादसे होते रहे हैं। लेकिन अब सवाल उठ रहा है—अगर पुलिस का यही सख्त रवैया जारी रहा तो क्या इस बार मिल प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी?