Sri Krishna Janmashtami was celebrated with great pomp in Hardoi Police Line, Inspector did Kirtan
  • August 17, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व रविवार को जनपद में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन हरदोई में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस परिवार के साथ सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।डीएम और एसपी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की मंगलकामनाएं कीं। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर धर्मराज सिद्धार्थ के कीर्तन व पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजनों ने सभी का मन मोह लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार, एलआईयू प्रभारी अमित चौधरी  समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे। पूरे पुलिस लाइन परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *