नई दिल्ली
सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने और स्टाइल दिखाने का सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। ठंडी हवाओं, हल्की धूप और खूबसूरत नजारों के बीच ट्रैवल का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आपका आउटफिट आरामदायक होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी हो। लेकिन अक्सर लोग ठंड से बचने के चक्कर में अपने लुक से समझौता कर लेते हैं या फिर स्टाइल के चक्कर में ठंड लगने लगती है।

ऐसे में जरूरी है कि सर्दियों में बाहर जाने से पहले कपड़ों की सही प्लानिंग की जाए। सही फैब्रिक, लेयरिंग, फुटवियर और एक्सेसरीज़ का चुनाव न सिर्फ आपको गर्म रखेगा बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारेगा। अगर आप इस सर्दी किसी ट्रिप, पार्टी या आउटडोर प्लान की तैयारी कर रही हैं, तो कुछ जरूरी फैशन टिप्स अपनाकर आप ठंड से भी बच सकती हैं और सबसे अलग व स्टाइलिश भी नजर आ सकती हैं।

सर्दियों में सही लेयरिंग आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाती है। सबसे पहले हल्का और फिट थर्मल पहनें, उसके ऊपर स्वेटर या फुल-स्लीव टॉप और अंत में जैकेट या कोट कैरी करें। लेयरिंग से आप तापमान के अनुसार कपड़े एडजस्ट भी कर सकती हैं।

ऊन, फ्लीस और निट फैब्रिक सर्दियों के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। ये न केवल शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि लंबे समय तक आरामदायक भी रहते हैं। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक निटवेयर आसानी से कैरी किया जा सकता है।

लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट विंटर फैशन का अहम हिस्सा हैं। ये आउटफिट को क्लासी टच देते हैं और ठंडी हवाओं से भी बचाते हैं। जींस, ड्रेस या ट्राउज़र हर लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं।

सर्दियों में सही फुटवियर बेहद जरूरी होता है। एंकल बूट्स, नी-लेंथ बूट्स या फ्लैट बूट्स न सिर्फ पैरों को गर्म रखते हैं बल्कि आपके पूरे लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।

मफलर, स्टोल, बीनी, ग्लव्स और सॉक्स जैसे एक्सेसरीज़ सर्दियों के लुक को कम्पलीट करते हैं। ये छोटे एलिमेंट्स आपके सिंपल आउटफिट को भी ट्रेंडी बना सकते हैं।

ब्राउन, बेज, ग्रे, मैरून और पेस्टल शेड्स सर्दियों में काफी ट्रेंड में रहते हैं। इन रंगों को मिक्स-मैच करके आप एलिगेंट और फ्रेश विंटर लुक पा सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *