Work is going on on a war footing to save the railway line, the leakage is not stopping
  • July 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क पलियाकलां खीरी : पलिया भीरा के बीच अतरिया क्रासिंग के पास शारदा नदी के बाढ़ के पानी से रेल लाइन ने नीचे हुए रिसाव को रोकने के लिए बुधवार को भी सैकड़ों की संख्या में संगत, रेल कर्मी, एसएसबी जवानों के साथ ग्रामीण भी मौके पर मरम्मत के कार्य में सेवा करते नजर आए। कार्य में लगे लोगों के बीच कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता और पार्टी के पूर्व चेयरमैन पद के प्रत्याशी मोइन अहमद जावेदी पहुंचे और उनमें खाद्य व प्रेय सामग्री की सेवा की। इस दौरान उन्होंने मरम्मत के कार्य में भी सेवा दी। तराई में दो दिन तक हुई मूसलाधार बारिश के साथ बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद रविवार को अतरिया रेलवे क्रासिंग तक शारदा नदी का पानी आ जाने के कारण रेल ट्रैक के नीचे से रिसाव शुरू हो गया था। रिसाव रोकने के लिए रेलवे व आसपास के ग्रामीणों ने प्रयास शुरू कर दिया था। रात भर काम चलता रहा और श्रमिक बोल्डर डालते रहे, पर रिसाव बंद नही हो सका है। जिस जगह पर पहले रिसाव हो रहा था उस जगह पर बोल्डर व मिट्टी डालकर रोक दिया गया, पर पानी उसके बगल में दूसरी जगह से रिसने लगा था। इधर दिन भर हुई बारिश के कारण मरम्मत कार्य में भी व्यवधान पड़ा फिर भी कार सेवक डटे रहे। रेल महकमा मरम्मत को लेकर संजीदा तो है पर काम में वह तेजी नहीं है जो होनी चाहिए थी। रेल ट्रैक से पानी का रिसाव न रुकने के कारण ग्रामीणों को बाढ़ की आशंका सता रही है। उनका कहना है कि बाढ़ तो बाद में आएगी यदि पानी का रिसाव नहीं रुका तो इस पानी से ही फसलें बर्बाद हो जाएंगी। इसलिए ग्रामीण जी जान लगाकर रिसाव रोकने को कार सेवा कर रहे हैै। मंगलवार को रेलवे, सेवादारों के साथ एसएसबी 39वीं के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में जवानों ने मौके पर पहुंचकर श्रमदान में जुट गए थे। इसी बीच मंगलवार को मटेरियल की होने पर सेवादारों ने अतरिया क्रासिंग के पास जाम लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया था। जाम की सूचना पर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा और सीओ यादवेन्द्र यादव मौके पर जा पहुंचे थे और बुधवार की सुबह मरम्मत के कार्य में आने वाले मटेरियल को बुधवार सुबह उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद सेवादार माने और जाम खुल सका था। बुधवार की सुबह मटेरियल आते ही सैकड़ों की संख्या में मौजूद सेवादारों ने कार्य को एक बार फिर युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। कार्य में लगे लोगों के बीच कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता और पार्टी के पूर्व चेयरमैन पद के प्रत्याशी मोइन अहमद जावेदी भी मौके पर जा पहुंचे और उनमें खाद्य व प्रेय सामग्री की सेवा की। इस दौरान उन्होंने मरम्मत के कार्य में भी अपनी सेवा दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *