Arena of Paltu Das ji: Dharmendra Shastri Mahant, Manish Das alias Munna Das successor

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या : सिद्ध पीठ श्री पलटू दास जी का अखाड़ा में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जहां धर्मेंद्र शास्त्री को महंत बनाया गया और मनीष दास उर्फ मुन्ना दास को उत्तराधिकारी बनाया गया।
इस समारोह में पूज्य श्री भरत दास जी महाराज उर्फ भंडारी बाबा काका गुरु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। यहां के परंपरागत शिष्य धर्मेंद्र दास शास्त्री जी को अयोध्या के संतों और महंतों द्वारा महंत सर्वराहाकार नियुक्त किया गया। इस अवसर पर, श्री मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी मं कमलनयन दास, हनुमानगढ़ी के सचिव अखाड़ा परिषद के महंत सत्यदेव दास जी महाराज, हनुमानगढ़ के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी महाराज, सियाराम किला के महंत करुणा निधान शरण, हनुमानगढ़ के महंत बलराम दास, तेरह भाई त्यागी के महंत बृजमोहन दास जी महाराज, तुलसी छावनी के महंत जनार्दन दास, पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास जी, बड़े हनुमान मंदिर के महंत छविराम दास जी, हनुमानगढ़ी के महंत रामकुमार दास जी, बड़ी कुटिया के मं गणेश दास जी, सिंगार कुंज के महंत हरि भजन दास, सुरसर मंदिर के महंत अवध रामदास, मं प्रभु दास उर्फ मामा दास, आनंद दास सतगुरु कुटी के मं अवध किशोर शरण, वेदांती कुटी के मं अमित कुमार दास, नागा राम लखन दास, मं आकाश शरण, आचार्य पंकज दास, बजरंगदास हनुमानगढ़ी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के जिला महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री परमानंद मिश्रा, शैलेंद्र कौड़ी सहित सैकड़ों संत महंत और भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *