राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । अशोकनगर/ भोपाल। अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अशोकनगर जिले के ग्राम पथरिया स्थित नवीन केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे। जहाँ उन्होंने विद्यालय को अपनी ओर से 2 आरओ वाटर प्यूरीफायर, 2 कंप्यूटर सिस्टम, संगीत यंत्र, खेल सामग्री एवं पुस्तकालय के लिए किताबें भेंट कीं। इस दौरान उन्होंने यहां अध्ययनरत बच्चों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की।
22 वर्षों की मांग हुई पूरी
यह विद्यालय केंद्रीय मंत्री सिंधिया के अथक प्रयासों का परिणाम है। क्षेत्र की जनता की 22 वर्ष पुरानी मांग को अब पूरी हुई है और 4 अगस्त 2025 से यहाँ कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई प्रारंभ भी हो चुकी है। वर्तमान में विद्यालय में 196 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। आवंटित 5 एकड़ भूमि पर स्थायी परिसर बनने तक यह विद्यालय डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) भवन, पथरिया से संचालित होता रहेगा।
सिंधिया की अथक मेहनत और भारत सरकार की मंजूरी से संभव हुआ सपना
विदित हो कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से विशेष आग्रह किया था। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप दिसंबर 2024 में भारत सरकार द्वारा देशभर में दी गई 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी में पथरिया, अशोकनगर का यह विद्यालय भी शामिल था।
सिंधिया का हुआ उत्साहपूर्वक स्वागत
केंद्रीय मंत्री के विद्यालय आगमन पर विद्यार्थियों ने उनका शानदार बैंड धुन गायन के साथ तिलक लगा और सरस्वती वंदना का गायन कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया, साथ ही विद्यालय प्रशासन एवं छात्रों के अभिभावकों ने मंत्री का स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया।
सिंधिया ने भेंट किए कंप्यूटर एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री
सिंधिया ने बच्चों की कक्षाओं और एक्टिविटी रूम का भ्रमण करते हुए उनसे संवाद भी किया तथा उन्हें वाटर प्यूरीफायर, कंप्यूटर, खेल सामग्री, संगीत यंत्र और पुस्तकें भेंट कीं साथ ही उन्होंने विद्यालय के संचालन एवं शिक्षण वातावरण की सराहना करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
अशोकनगर और चंदेरी को सिंधिया की सौगात, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो एंबुलेंस समर्पित
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के तहत अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की राशि से जिला चिकित्सालय अशोकनगर को 32 लाख रुपए की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस और सिविल अस्पताल चंदेरी को 18 लाख रुपए की बेसिक लाइफ़ सपोर्ट एंबुलेंस प्रदान की। आज उन्होंने दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *