
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । बाबा लाट भैरव संग भैरवी ने खिचड़ी का स्वाद चखा। इसके बाद भक्तों में भंडारे का प्रसाद बंटा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने रजत मुखौटे सहित लिंगाकर भैरव का दर्शन कर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। बाबा लाट भैरव के विवाहोत्सव के बाद सोमवार को पहली आरती की गई। इससे पहले स्नान के बाद धानी रंग के नए वस्त्र में बाबा का अद्भुत शृंगार किया। श्रद्धालुओं ने रजत मुखौटे सहित बाबा भैरव व माता भैरवी को नमन कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।श्री कपाल भैरव और लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा लाट भैरव ने भैरवी संग खिचड़ी का स्वाद चखा। देर शाम अष्ट भैरव को पुड़ी, सब्जी, खिचड़ी, खीर, पापड़ आदि का भोग अर्पित करने के बाद भंडारे का आरंभ हुआ।दर्शन- पूजन के लिए शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी। भीड़ प्रबंधन के लिए व्यवस्था में लगे समिति के कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अमले को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा के दृष्टिगत वाराणसी कमिश्नरेट के कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई।
नगर बंधुओं ने लगाई बाबा दरबार में हाजिरी
परंपरा के अनुसार रामबाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर बंधुओं ने नृत्य संगीत के जरिये बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। देर रात तक दर्शकों से खचाखच पूरा परिसर भरा रहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, अंबरीश सिंह भोला, आलोक श्रीवास्तव, रोहित जायसवाल, बसंत सिंह राठौर, मुन्ना लाल यादव, नंदलाल प्रजापति, निक्की जायसवाल, हिमांशु अग्रहरि, आशीष कुशवाहा, शिवपूजन, नितेश पांडेय, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि आदि मौजूद रहे।