
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की और इस ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। डोभाल ने मीडिया में आई झूठी खबरों को खारिज किया और स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल पर गर्व जताया।
आईआईटी मद्रास में संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
अजीत डोभाल ने स्वदेशी तकनीक और हथियारों की प्रशंसा की
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदर के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बारे में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि भारत को इस ऑपरेशन के दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। IIT मद्रास में अपने संबोधन के दौरान डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई। मुझे एक तस्वीर भी दिखा दीजिए जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो।
स्वदेशी तकनीक पर किया गर्व
उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है और हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया।उन्होंने बताया कि हमने सीमापार पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था और इसमें सीमावर्ती इलाकों का एक भी ठिकाना नहीं था। हमारे सभी निशाने सटीक रहे और हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया।